Bihar Board Class 11th Quarterly Exam November 2023, बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023: माह नवम्बर, 2023 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना
Bihar Board Class 11th Quarterly Exam November 2023
The Bihar School Examination Board (BSEB) has released the schedule for the 11th class quarterly exams, which are set to take place from November 25, 2023, to December 2, 2023.

Students preparing for these exams should take note of the exam dates and prepare accordingly. It is essential for students to refer to the official sources or their educational institution for any further details regarding the exam schedule, syllabus, and question papers. Good luck to all the students appearing for the exams!
कब से कब तक परीक्षा होगा…
11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह नवम्बर 2023 की त्रैमासिक परीक्षा दिनांक 25.11.2023 से 02.12.2023 तक आयोजित होगी परीक्षा का कार्यक्रम कंडिका-7 में अंकित है।
11वीं त्रैमासिक परीक्षा नहीं देने पर क्या होगा….
राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों का सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन किया जाए। इस उद्देश्य से माह नवम्बर 2023 की त्रैमासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है।


त्रैमासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु…
त्रैमासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 14.11.2023 से 17.11.2023 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।
सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित करायेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 17.11.2023 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त +2 स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षण संस्थान के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 17.11.2023 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा त्रैमासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
माह नवम्बर, 2023 की त्रैमासिक परीक्षा
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह नवम्बर, 2023 की त्रैमासिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।
सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध…
सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से त्रैमासिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 06.12.2023 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा परिणाम दिनांक 06.12.2023 तक तैयार करने के…
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है अपने जिला अवस्थित शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें त्रैमासिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 06.12.2023 तक तैयार करने के संबंध में निर्देशित करेंगे।
त्रैमासिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलम्बित / रद्द वाले महाविद्यालय / +2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर त्रैमासिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे। परीक्षा
Important Link
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Also Read:
- Bihar Board Inter Dummy Admit Card 2024 Download Link Out, Correction Date | Dummy Admit Card 12th 2024 – Very Useful
- Bihar Board Class 11th Quarterly Exam November 2023 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023 रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter 2nd dummy admit card 2024 Out | Inter 2nd dummy admit card 2024 link – Very Useful
- (आवेदन शुरू) Inter Spot Admission 2023 | यहाँ से करे आवेदन 2023 में इंटर में Spot Admission के लिए, जाने पूरी जानकारी – Very Useful